थोड़े दिन पहले हनुमानजी के आधार कार्ड बनने की खबरें आई थीं, उसके बाद गाय का परीक्षा प्रवेश पत्र बनने की, अब कुत्ते का आधार कार्ड बनाने की खबरें आ रही हैं। वाकया भिंड जिले के उमरी का है, जहां आधार कार्ड पंजीयन केंद्र के ऑपरेटर ने मजाक में अपने पालतू कु्त्ते का आधार कार्ड बना दिया। खबरों के अनुसार पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर की गई जांच के बाद जिले के उमरी निवासी साजन खान को गिरफ्तार करके कुत्ते के लिए टॉमीसिंह पिता शेरू सिंह नाम से बनाया गया आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है।